Monday, 15 August 2011

मित्रता

चित्र गूगल से साभार
बहुत खूब
मेरे विचार
मित्रता के लिए कोई दिवस नहीं
अपनी मित्रता को एक दिन में समेट ले इतने विवश नहीं
मेरे लिए तो हर दिन मित्र दिवस है
क्योकि मित्रो के लिए कोई दिन विशेष नहीं
हर दिन मित्रो के लिए विशेष है
मित्र जिंदगी के एक अहम् हिस्सा
मित्र जिंदगी एक प्यारा किस्सा
मित्र जिंदगी का विस्वाश
मित्र जिंदगी का खुबसूरत एहसाश
मित्र जिंदगी का नूर
और सच कहू तो
मित्र ही जिंदगी का कोहनूर

वैभव शिव पाण्‍डेय

No comments:

Post a Comment

Popular Posts