![]() |
चित्र गूगल से साभार |
मेरे विचार
मित्रता के लिए कोई दिवस नहीं
अपनी मित्रता को एक दिन में समेट ले इतने विवश नहीं
मेरे लिए तो हर दिन मित्र दिवस है
क्योकि मित्रो के लिए कोई दिन विशेष नहीं
हर दिन मित्रो के लिए विशेष है
मित्र जिंदगी के एक अहम् हिस्सा
मित्र जिंदगी एक प्यारा किस्सा
मित्र जिंदगी का विस्वाश
मित्र जिंदगी का खुबसूरत एहसाश
मित्र जिंदगी का नूर
और सच कहू तो
मित्र ही जिंदगी का कोहनूर
वैभव शिव पाण्डेय
No comments:
Post a Comment