कर अतीत को याद हम थोडा रोले,थोडा हंस ले।
नए साल में आवो फिर से कोई बढ़िया सबक ले।
बीत गया सो बीत गया।
जैसा गया पर ठीक गया।
यही सोच हम आपने बुरे वक्त को भूले।
सजाये फिर से नए सपने,
जगाये दिल में नए अरमान।
पुरे विश्वास से भरे,
कल्पनो की नई उड़ान।
बांटे सबका दुःख-दर्द गम अपना-उनका भी पी ले।
खुश रहे हर-पल औरो को भी ख़ुशी दे।
संतोष मन से कहे सदा स्वीकार हमे खुदा तू जो भी दे।
आ सके कुछ औरो के भी काम थोडा ऐसा जीवन भी जी ले।
ऐसे प्रभु के छत्र -छाया में हमारे हर साल हो।
सुख-समृधि,कुशल-मंगल,आनंदमय,उल्लास भरा ये नए साल हो
नए साल की बहुत-बहुत बधाई ....शुभकामनाये ....
वैभव शिव पाण्डेय "क्रांति"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
खेत -खार झूमर-झूमर नाचे , माते चिखला माटी आगे बरसात संगी खेलव भौरा-बाटी नरवा-नदिया म पूरा आगे , तरिया घलोक लबलबा गे जम्मो कोती पानी-पानी गली...
-
एक पैरोडी देशभक्ती गीत , जब अनशन किया मेरे अन्ना ने जब अनशन किया मेरे अन्ना ने , अन्ना नें मेरे अन्ना ने .. सरकार की तब नींद खुली .. करता न...
-
छत्तीसगढ़ के दर्शक लंबे समय जिस कामेडी फिल्म टेटकूराम का इंतजार कर रहे थे, वो आज प्रदेश के 13 सिनेमाघरो में एक साथ प्रदर्शित हो गई। लेकिन फि...
-
चित्र गूगल से साभार थोडा काम थोडा आराम है सुबह सुनहरी धुप मस्ताना शाम है मानसून दे दी है दस्तक बारिस भी रुक-रुक के हो...
-
चित्र गूगल से साभार बहुत खूब मेरे विचार मित्रता के लिए कोई दिवस नहीं अपनी मित्रता को एक दिन में समेट ले इतने विवश नहीं मेरे लिए तो...
-
मोर मन के पीरा ” अच्छाई उपर बुराई जीतगें। आज फिर सहर म एक इमानदार पीटगे। जेन रिपोट लिखाइस तेने ह...
-
“छत्तीसगढ़ी गीत” “सूचना के अधिकार” सूचना के अधिकार आगे रे ।२ सुन ग कका..सुन ओं काकी । सुन ग ममा...सुन ओं मामी । लोकतंत्र म सुसासन के अध...
-
“...कुछ और होता हैं “ सुनहरी सुबह कुनकुने धूप में, सड़क किनारे लगे ठेले में, चाय पीने का मजा कुछ और होता हैं। जाड़े का महिना,कंपकंपाती ठ...
-
होली की सतरंगी रंगों की तरह रंगीन हो जिंदगी ...वाह..वाह..वाह.. होली की सतरंगी रंगों की तरह रंगीन हो जिंदगी.. बोल तो रंगने आ जाऊ अभी ....वा...
-
जस्ने आजादी की ६४वी वर्षगांठ पर आपको बधाई , शुभकामनाये , मंगल, बिस्मिल, आजाद, भगत , गाँधी, नेहरु, सुभाष , तिलक आवो सबको याद करे . देश में...
No comments:
Post a Comment