Monday, 22 August 2011

एक पैरोडी, अन्ना का तो ये अनशन

एक पैरोडी
, अन्ना का तो ये अनशनअन्ना का तो ये अनशन ,सोये सरकार को जगाना हैं
बनाके लोकपाल हमें,भ्रष्टाचार को मिटाना हैं।
अन्ना का तो ....
बापू तेरे भारत का, अन्ना तो हैं सच्चा वीर.इस वीर के पीछे, आज सारा जमाना हैं।
अन्ना का तो...
सोनिया तेरे यूपीए का ,मनमोहन तो एक कठपुतली,तुने खुब नचाया हैं
अब हम सबको भी नचाना हैं।
अन्ना का तो...
अन्ना तेरी आंधी से
ये सरकार हिल जाएगी
फिर संसद को तो
भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराना हैं।
अन्ना का तो....
वैभव शिव पाण्डेय , भिलाई(..)

No comments:

Post a Comment

Popular Posts